सार
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने जेबकतरे सरपंच और पंच को गिरफ्तार किया है। जेबकतरे सरपंच और पंच की पूरी गैंग महंगी कार से भीड़भाड़ वाले इलाके में जेब काटने की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए जेबकतरों से पुलिस ने जेब काटने वाले ब्लेड, कटर और 1 लाख 17 हजार रुपये नगद बरामद किया है। जेबकतरों से पुलिस ने एक टियागो कार भी जब्त की है, जिसका उपयोग जेब काटने घटना को अंजाम देने के लिए करते थे। बड़वानी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। सभी आरोपी धार जिले के हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में धार जिले के ग्राम देवधा निवासी आरोपी सुभान भूरिया (29) शामिल हैं जो ग्राम देवधा का सरपंच है। उन्हीं के साथ पानसिंह पिता बेडिया भुरिया (40) निवासी सिगरियापुरा ग्राम देवधा थाना बाग जिला धार (पंच ग्राम देवधा), इंदरसिंह पिता मोहन सिंह चौहान (25) निवासी चमेलीपुरा ग्राम कदवाल थाना बाग जिला धार, प्रकाश पिता भारतसिंह बामनिया (24) निवासी ग्राम रिसावला थाना बाग जिला धार को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया है।