उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

उज्जैन : कलेक्टर ने सहायक यंत्री एवं उप यंत्रियों को निलम्बन नोटिस देने के निर्देश दिये

उज्जैन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज उज्जैन जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही पेयजल योजनाओं के कार्य की समीक्षा की तथा जिले में लक्ष्य अनुरूप योजनाएं पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिले के सभी सहायक यंत्री एवं उप यंत्रियों को निलम्बन का नोटिस देने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को वर्ष 2024 तक क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रतिव्यक्ति के मान से निर्धारित गुणवत्ता का नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराना जल जीवन मिशन का लक्ष्य है। जिले में कुल दो लाख 64 हजार 670 घरों में से एक लाख 30 हजार 35 घरों को घरेलु नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं तथा एक लाख 34 हजार 635 घरों को कनेक्शन देना शेष है। यह लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त की।