उज्जैनमध्य प्रदेशशिक्षाहोम

भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा विषय पर लेखकों की कार्यशाला आयोजित होगी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने दिए छात्रों को विशेष छूट देते हुए पुस्तकें देने के निर्देश

उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पाठ्यक्रम एवं संदर्भ ग्रंथ की प्रकाशित पुस्तकों के लेखकों की भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा विषय पर आधारित कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव यह जानकारी गत दिवस भोपाल में मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रबंधक मंडल की बैठक में दी।

बैठक को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय में अध्यनरत अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को विशेष छूट के तहत पाठ्यक्रम आधारित पुस्तक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी शासकीय विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश से हिंदी ग्रंथ अकादमी की पुस्तकों का बिक्री केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकें आसानी से उपलब्ध हो सकें।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा कुलपति डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर, देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना, अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, रमाशंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा मनोनीत सदस्य मध्यप्रदेश से हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कडेल उपस्थित थे।