मध्य प्रदेश

शहीद की पत्नी के कदमों में बिछाई हथेलियां, VIDEO:​​​​​​​लांस नायक कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण, वीरांगना लिपटकर रोईं

रतलाम के गुणावद में शहीद कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान उनकी पत्नी सपना के‎ कदमों में लोगों ने हथेलियां बिछा दीं। बुधवार को रक्षाबंधन के अवसर पर गुणावद में तिरंगा‎यात्रा निकालकर लांस नायक कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

शहीद की पत्नी वीरांगना ‎सपना जाट को प्रतिमा स्थल (राष्ट्र शक्ति स्थल) तक लाने के लिए‎ शहीद समरसता मिशन के सदस्यों और ग्रामीणों‎ ने अपनी हथेलियां बिछा दीं। शहीद पति की ‎तस्वीर हाथ में लिए वीरांगना हथेलियों पर पैर ‎रखते हुए पहुंचीं और प्रतिमा का अनावरण ‎किया। पति की प्रतिमा देखते ही वीरांगना सपना ‎उससे लिपटकर रो पड़ीं। परिजन ने उन्हें चुप‎ कराया। आंसू पोछते हुए बोलीं- ऐसा लग ‎रहा है कि शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने ‎मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।‎

गुणावद के सपूत ‎कन्हैयालाल जाट 21 मई 2021 को ‎सिक्किम में शहीद हुए थे। इनकी दो बेटियां ‎किंजल और आराध्या हैं। इस राष्ट्र शक्ति‎स्थल का निर्माण 4 लाख के जनसहयोग से ‎किया है।

वीरांगना को लोगों ने अपने हथेलियां जमीन पर बिछा कर राष्ट्र शक्ति स्थल तक पहुंचाया।
वीरांगना को लोगों ने अपने हथेलियां जमीन पर बिछा कर राष्ट्र शक्ति स्थल तक पहुंचाया।

शहीद समरसता मिशन ने जिले के सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण शहीद के पैतृक गांव में धूमधाम किया जाएगा। शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि मिशन विगत 16 साल से शहादत के सम्मान में कार्य कर रहा है। इसका नेतृत्व देश के लिए जीने-मरने वाले परिवारों के हाथ में है। यह शहीदों के सपनों के समरस राष्ट्र निर्माण की चलने वाली सतत प्रक्रिया है।

शहीद ‎समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय‎संयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी ‎वीरांगना सपना जाट और वीर माता-पिता से ‎31 जुलाई को क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह के ‎बलिदान दिवस पर वादा किया था कि‎ रक्षाबंधन पर प्रतिमा लगाई जाएगी। समाज के ‎सहयोग से इसे तय समय में पूरा कर दिया गया।‎

शहीद ‎समरसता मिशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक वैष्णव‎ने बताया कि राष्ट्र शक्ति स्थल स्मारक का निर्माण वन चेक‎वन साइन फॉर शहीद अभियान चलाकर‎ वीरांगना सपना जाट के बैंक अकाउंट में ही‎ डिजिटल माध्यम से रुपए इकट्ठे किए गए।‎