उज्जैन में दिल्ली के निर्भया कांड जैसा मामला सामने आना शर्मनाक है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस ने इंदौर रोड के सिंहस्थ क्षेत्र के साथ ही बड़नगर रोड पर लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल डाली। फुटेज के दौरान पुलिस को एक ऑटो लगातार नाबालिक के आसपास घूमता दिखाई दिया था। ऑटो नंबर के आधार पर एक संदेही को हिरासत में लिया है, और पूछताछ जारी है।
बता दें कि उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित मुरलीपुरा क्षेत्र में दंडी स्वामी आश्रम के पास सोमवार को एक नाबालिग बेसुध अवस्था में मिली थी जिसे देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित हुई है। महाकाल थाना पुलिस नाबालिग को लेकर थाने पहुंची थी इसके बात उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे तुरंत मेडिकल के लिए चरक अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने नाबालिक के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोट आने की बात बताई थी और उसे इंदौर अस्पताल ले जाने को भी कहा था। नाबालिग को उपचार हेतु इंदौर भेजने के साथ ही एसपी सचिन शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसआईटी की टीम गठित की थी और इस बात के कड़े निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाया जाए।
पुलिस मंगलवार से ही इस पूरे मामले की खोजबीन में जुटी हुई थी जिसके लिए इंदौर रोड के सिंहस्थ क्षेत्र के साथ ही बड़नगर रोड पर लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस ने खंगालने के साथ ही इस मामले मे हर उस प्रश्न का जवाब खोजने का प्रयास किया जिससे इस दुष्कर्म के मामले को सुलझाया जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज के दौरान पुलिस को एक ऑटो लगातार नाबालिक के आसपास घूमता दिखाई दिया था। हमारे सोर्स बताते हैं कि ऑटो के नंबर के आधार पर ही पुलिस ने संदेही का पता लगाया और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मामले को लेकर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि दो दिनों पूर्व हुए घटनाक्रम मे प्रकरण दर्ज किया जा चुका है और संदिग्ध से पूछताछ भी की जा रही है। कुछ परिस्थिति जनक साक्ष्य हमें मिले थे लेकिन जब तक हम पूरी तरह श्योर नहीं हो जाते तब तक हमारी विवेचना जारी रहेगी। अब तक की स्थिति मे किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। कुछ साक्ष्य पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन जब तक सत्यापित मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ जाती इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता हमें मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है। अभी हमने किसी की भी गिरफ्तारी नही की है।
दूसरे प्रदेश का रहने वाला है ऑटो चालक
सूत्रों के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए ऑटो के नंबर के आधार पर संदेही तक पहुंची है। यह ऑटो चालक उज्जैन में किराए के मकान में रहता है जो कि दूसरे प्रदेश का रहने वाला है पुलिस को आशंका है कि ऑटो चालक ही लड़की को बरगलाकर अपने साथ उज्जैन लेकर आया और उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया।
इन अनसुलझे सवालों के जवाब खोज रही पुलिस
एसपी सचिन शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर एसआईटी की टीम गठित तो कर दी है लेकिन टीम के सामने कही ऐसे अनसुलझे सवाल है जिनके जवाब यह टीम खोजने में लगी हुई है। बताया जाता है कि नाबालिग ने अपनी मां के बारे में भी यह जानकारी दी थी कि उनके साथ भी कुछ गलत हुआ है, लेकिन अभी नाबालिग बयान देने की स्थिति में नहीं है जिसके कारण पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि नाबालिग की मां आखिर कौन है और अगर वह है तो आखिर कहां है। दूसरा बड़ा सवाल यह भी है कि प्रयागराज उत्तर प्रदेश में रहने वाली यह नाबालिग उज्जैन कैसे पहुंची.
घटना पर कांग्रेस हुई हमलावर
घटना पर कांग्रेस हमलावर हो चुकी है। पत्रकार वार्ता के दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और उज्जैन संगठन प्रभारी शोभा ओझा और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल इस घटना पर विरोध जताया और कहा की हमें शर्म आती है जब मध्यप्रदेश का मुखिया अपने आपको मामा कहता है। दिन भर प्यारी भांजियों बहनों की बात करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वास्तविकता में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। मध्यप्रदेश 20 वर्षों में अपराधों में नंबर वन है। मध्यप्रदेश के आंकड़े बताते हैं कि 18 वर्षों में भाजपा के शासनकाल के दौरान यहां 58,000 से अधिक बलात्कार एवं 67,000 से अधिक अपहरण हुए हैं। जबकि इससे दो गुना संख्या तो उन अपराधों की है जो की या तो किसी के दबाव के कारण थानों में दर्ज ही नहीं किए गए या फिर शर्मिंदगी के चलते थानों तक ही नहीं पहुंच पाए। यदि दो दिन में इस दुष्कर्म के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है और नाबालिक के खाते में एक करोड रुपए की राशि नहीं डाली जाती तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां भी जाएंगे वहां उन्हें काले झंडे दिखाएगी।
पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजे की मांग
विरोध स्वरूप कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। यह प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और उज्जैन जिले की प्रभारी शोभा ओझा के नेतृत्व में हुआ। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता हाथो मे तख्तियां लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देख एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी से चर्चा की। वही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसपी को सौंपा गया। मामले मे उज्जैन जिले की प्रभारी कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि 12 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना महाकाल की नगरी को शर्मसार करती है। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। उन्हें फांसी मिले और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा मिले।
पीड़ित को मुख्यमंत्री लें गोद
मांझी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपअधिक्षक (शहर) जसवंतसिंह राठौर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पीड़ित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मृत्युदंड दिया जाए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री लाडली पीड़ित नाबालिक को विशेष प्रावधान कर बच्ची के उपचार, शिक्षा-दीक्षा रोजगार, विवाह सहित समस्त व्यवस्था करने हेतु आदेश प्रसारित किए जाए। इस अवसर मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, खेमचंद्र रायकवार, सोमेश रायकवार, राजु रायकवार, नरहरि जाधम, मोहन बाथम, राहुल बाथम आदी समाजन उपस्थित थें।