मध्य प्रदेशराजनीतीहोम

शिवराज बोले- मुझे पद का कोई लालच नहीं:खरगोन में कहा- फिर सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा

‘मुझे कोई पद का लालच नहीं। मैं इसलिए सरकार चलाता हूं कि अगर यह हाड़ मांस तुम्हारे काम आ जाए, बच्चों के काम आ जाए तो मेरी जिंदगी संवर जाए। और कोई लालच नहीं। यहां कोई दुखी न हो, जो जरूरी चीजें हो, उसके लिए ही मैं काम कर रहा हूं। उसी के लिए सबका साथ चाहिए।’

ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे खरगोन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जो आपका भला करे, उसको वोट देना चाहिए। जब मैं जी जान से लगा हूं। भाजपा की सरकार लगी है। पीएम साहब का भी आशीर्वाद है। तो फिर भाजपा की सरकार बनना चाहिए कि नहीं। जिसने काम किया हम उसके साथ ही रहेंगे। इस चुनाव को ऐसा बना दो कि जनता ही कहे कि हम लड़ेंगे और हमारी सरकार बनें।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ‘फिर सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े। रोजगार चाहे सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से हो, चाहे वह हमारी उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से हो, चाहे सरकारी नौकरी के माध्यम से हो या स्वरोजगार के माध्यम से हो’

सीएम शिवराज सिंह ने रोड शो के बाद नवग्रह मेला मैदान पर सभा को संबोधित किया।
सीएम शिवराज सिंह ने रोड शो के बाद नवग्रह मेला मैदान पर सभा को संबोधित किया।

हां मैं घोषणा की मशीन हूं…

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज-कल कांग्रेसी मुझे घोषणा की मशीन कहते हैं। मैं कांग्रेसियों को कहता हूं कि हां मैं घोषणा की मशीन हूं, लेकिन घोषणा करने के लिए भी हिम्मत की जरूरत होती है। कांग्रेस तो घोषणा करने की हिम्मत नहीं करती। कांग्रेस सरकार के दौरान कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तो वे हमेशा रोते ही रहते थे। मामा खजाना खाली कर गया।

मुख्यमंत्री ने कहा- सुनो कमलनाथ और दिग्विजय, जनता की सेवा करने की तड़प दिल में होती है तो रास्ते निकल जाते है। महाकाल महाराज के आशीर्वाद से मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं करूंगा, रोने के लिए मुख्यमंत्री नहीं हूं। मैं कुर्सी पर बैठने के लिए मुख्यमंत्री नहीं हूं। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं तो आपके परिवार का हिस्सा हूं।

बारिश से नुकसान की भरपाई की जाएगी

मुख्यमंत्री ने खरगोन जिले में भारी बारिश और बाढ़ से नुकसान को लेकर कहा कि जिले में जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी। राज्य सरकार सर्वे कराकर मुआवजा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़वानी जिले में सरदार सरोवर बांध के पानी में भी जो मकान डूबे होंगे, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा।

खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले से महिलाएं पहुंची। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के लिए सीएम को धन्यवाद दिया।
खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले से महिलाएं पहुंची। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के लिए सीएम को धन्यवाद दिया।

करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात

सभा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो भी किया। इसके बाद वे नवग्रह मेला मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज, 1 हजार 386 करोड़ रुपए की झिरन्या उद्वहन सिंचाई योजना, 1 हजार 481 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन के कार्यों, देवी अहिल्या लोक और नवग्रह लोक का भूमिपूजन किया। वहीं, 515 करोड़ रुपए की बिस्टान उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।

सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले युवक गिरफ्तार

खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को काले झंडे दिखाने पर 5 युवकों पर 151 के तहत कार्रवाई की गई। युवक करणी सेना के बताए जा रहे हैं।