Operation Ajay: 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद से भी इजरायल गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रहा है।
इजरायल-हमास संघर्ष के बीच जारी घमासान युद्ध अभी तक 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अजेय’ के तहत रविवार को भी 143 लोगों को विशेष विमान से भारत वापस लाया गया। इसमें 2 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं।
7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद से भी इजरायल गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रहा है। ऐसे में भारतीयों की वापसी के लिए 12 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन अजेय’ शुरू किया गया था। इस ‘ऑपरेशन अजेय’ के तहत अभी तक 1300 से अधिक लोग भारत लौट चुके हैं। इस बीच इजरायल में मारे गए 4 नेपाली छात्रों के शवों को काठमांडू लाया गया है। आतंकी संगठन हमास के हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई थी। अभी तक 6 शवों की पहचान नहीं हुई है।