प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने गुरुवार को सतना पहुंचे। चुनावी सभा के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सतना जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यक्रम के प्रभारी तथा महापौर योगेश ताम्रकार उपस्थित हैं।
उद्बोधन के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच पर उपस्थित। ज्योति चौधरी को बंदूक की नाल से उठने वाले संगीत को प्रस्तुत करने का अवसर दिया। पीएम सतना में 1 घंटे 10 मिनट रहेंगे और 11 बजकर 55 मिनट पर यहां से प्रस्थान करेंगे।