सार
विस्तार
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया। इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ है। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इन सबके बीच एक ऐसा गांव है जहां के शत-प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। प्रशासन ने यहां के लोगों को सम्मानित किया है।
दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले से निकलकर सामने आया है। उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा के धूपखड़ा पोलिंग बूथ में शत प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें धूपखड़ा गांव ग्राम पंचायत भौतरा का सम्मिलित ग्राम है। जहां 708 मतदाता थे और सभी 708 मतदाताओं ने विधानसभा निर्वाचन में हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दिया है।
शत प्रतिशत मतदान की उपलब्धि के बाद जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम ने शुक्रवार को धूपखड़ा गांव में महोत्सव का आयोजन किया और मतदाताओं का आभार प्रदर्शन किया है। इस दौरान युवा, वृद्ध एवं महिला मतदाताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में समस्त मतदाता शामिल हुए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश वैद्य, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी इला तिवारी सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही।