Mainदेशराजनीतीहोम

उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द ही निकालेंगे

uttarkashi_silkyara_tunnel

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को कुल 17 दिन हो गए हैं। लेकिन तरह-तरह की बाधाओं के चलते बार-बार बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में आज फिर निरीक्षण के लिए पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत जल्द ही टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया, “लगभग 52 मीटर पाइप अंदर जा चुका है, लगभग 57 मीटर तक पाइप को अंदर धकेलना है। इसके बाद एक पाइप और लगेगा। पहले ड्रिलिंग के दौरान स्टील आदि मिल रहा था, जो अब कम हो गया है। अब सीमेंट का कंक्रीट मिल रहा है, जिसे कटर से काट रहे हैं।”