मध्य प्रदेशराजनीती

नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों के उप चुनाव में 63 प्रतिशत मतदान

सार

विस्तार

प्रदेश के नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप चुनाव के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान हुआ।

नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा नौ जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप चुनाव में पंच पद के लिए मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना नौ जनवरी को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिए उप चुनाव कराया गया है।