देशहोम

IRCTC ऐप की मदद से खाली सीट पता करें

irctc-app

IRCTC ऐप की मदद से किसी रनिंग ट्रेन में खाली सीट की जानकारी कर सकते हैं। IRCTC ऐप के जरिए किसी चलती हुई ट्रेन में खाली सीट का पता लगाने के लिए आपको लॉगिन करने की जरूरत भी नहीं है। अगर आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बनता है तो यह फीचर काम आ सकता है। इस फीचर को ‘Chart Vacancy’ नाम दिया गया है और ट्रेन नंबर या नाम के साथ चेक किया जा सकता है कि ट्रेन में कौन सी सीट्स खाली हैं।