Congress Releases Black Paper: कांग्रेस ने आज (8 फरवरी) मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ (Black Paper) जारी किया है। ये ब्लैक पेपर मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पेश किया गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर देश के प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम प्रमुख मुद्दे के तौर पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं, क्योंकि इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है।
Congress Releases Black Paper: गैर-बीजेपी राज्यों के साथ हो रहा भेदभाव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में लोकतंत्र को खतरा बताया है। उन्होंने कहा की बीते 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिरा दीं। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है।
’10 साल, अन्याय काल’
बता दें कि कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस ‘ब्लैक पेपर’ में महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई अन्य विषयों पर सरकार की ‘विफलताओं” का उल्लेख किया गया है। कांग्रेस ने इस ब्लैक पेपर को ’10 साल, अन्याय काल’ नाम दिया है।
केंद्र सरकार छिपा रही अपनी विफलताएं
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे अपनी विफलताएं छिपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ ब्लैक पेपर लाने का फैसला लिया है।
बता दें कि कांग्रेस ने ये ‘ब्लैक पेपर’ ऐसे समय जारी किया है जब सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 10 साल के कार्यकाल पर एक ‘श्वेत पत्र’ (White Paper) जारी करने की घोषणा की है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र के बहुचर्चित ‘श्वेत पत्र’ के खिलाफ ‘काला पत्र’ जारी किया।