देशहोम

Money Laundering Case: फारूक अब्दुल्ला की बढ़ीं मुश्किलें,ED ने भेजा समन

Money Laundering Case

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ( Money Laundering Case ) और नेशनल कांन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला  को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने कथित जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। कल यानी 13 फरवरी को जांच एजेंसी के सामने रहने के लिए पूर्व सीएम को कहा गया है।

किन आरोपों में ईडी ने भेजा समन

ईडी द्वारा जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया। बता दें कि इस पत्र में इन फंड को कई बैंक को भेजा गया है। बाद में इन फंड को बंदबाट की गई।