कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश में आज दूसरा दिन है. उन्होंने आज ग्वालियर में पूर्व सैनिकों और भावी अग्निवीरों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से अग्निवीरों को सम्मान नहीं मिल सकता. इसके साथ ही उन्होंने सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने का आश्वासन भी दिया है.
ग्वालियर : राहुल गांधी ने अग्निवीरों से किया संवाद
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब एक घंटे तक अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं से संवाद की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह योजना किस प्रकार से युवाओं को सम्मान नहीं दिला रही है. जो सेना में भर्ती होने का सपना लेकर आए थे.
अग्निवीर नहीं बल्कि ‘चार साल’ के नाम से बुलाया जाता
वहीं एक युवा ने बताया कि वह दो साल से तैयारी कर रहा है, लेकिन मेरिट में रह गया. उसका कहना है कि जब वे तैयारी के लिए जाते है तो इन युवाओं को अग्निवीर नहीं बल्कि ‘चार साल’ के नाम से बुलाया जाता है. वे सैनिक बनने जा रहे, लेकिन इस तरह से अपमानित होना पड़ रहा है.