खेल/क्रिकेटहोम

RCB ने पहली बार जीता WPL 2024 का खिताब, जीते इतने सारे अवॉर्ड

RCB की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से हराकर WPL 2024 का खिताब जीता है। बता दें, कि IPL और WPL दोनों लीग मिलाकर RCB का ये पहला खिताब है। इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में RCB ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया।

पहली बार हुआ ये कमाल

बताया जा रहा है कि वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी टीम ने WPL का खिताब भी जीता हो और उसी टीम की प्लेयर्स ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप भी जीती हो। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने ऑरेंज कैप जीती है। उन्होंने WPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में श्रेयंका पाटिल ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इसी वजह से उन्हें पर्पल कैप मिली है। इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड भी श्रेयंका के खाते में गया है।