सार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक को प्यार का ऐसा भूत चढ़ा की उसने 40 लाख की चोरी कर दी। गर्लफ्रेंड को ऐश कराने के चक्कर में उसने अपने ही मालिक के घर में चोरी की। पुलिस ने जब पकड़ा तो सारा सच उगल दिया।
विस्तार
शिवपुरी जिले के करैरा में एक व्यवसायी आकाश नगरिया के घर में 40 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि करैरा के व्यापारी आकाश नगरिया के यहां पर 40 लाख की चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें 15 लाख रुपये नकद और करीब 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने करैरा थाने में मामला पंजीकृत किया था।
जब पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि व्यापारी की दुकान पर ही काम करने वाले शैफ अली उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खान उम्र 26 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला करैरा ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सैफ अली ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बिजावर छतरपुर में उसकी गर्लफ्रेंड है और उसके साथ हमेशा के लिए घर बसाना चाहता था। इसलिए उसने अपने सेठ आकाश के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसके पास से चोरी किया गया 40 लाख रुपये का सामान बरामद कर लिया है। इसमें 15 लाख रुपये नकदी और 25 लाख रुपये की सोना आभूषण की सामग्री शामिल है।
गर्लफ्रेंड के साथ घर बसाना चाहता था आरोपी
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया है कि व्यापारी आकाश नगरिया की दुकान और मकान एक ही परिसर में है। व्यापारी का एप्लाइंसेस का व्यापार है, जिसमें उनकी फर्नीचर और कूलर-फ्रीज-टीवी घरेलू उपकरणों के विक्रय की दुकान है। इसी दुकान पर काम करने वाला नौकर शैफ अली उर्फ डबोले पिछले काफी दिनों से चोरी की फिराक में था।
पुलिस ने बताया है कि इन चोरी के रुपये के साथ आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर बसाना चाहता था। आरोपी को जैसे ही पता चला कि व्यापारी आकाश नगरिया अपने परिवार के साथ होटल पर खाना खाने के लिए परिवार सहित जाने वाला है तो उसने इस चोरी को शनिवार-रविवार की रात्रि को अंजाम दिया। बताया जाता है कि व्यापारी ने आरोपी शैफ अली उर्फ डबोले को भी अपने परिवार के साथ खाना खाने साथ में होटल चलने के लिए कहा था। लेकिन नौकर ने बहाना बना दिया। इसी दौरान उसने पूरे घर को सूना देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
घर के पास खंडहर में छुपा दिया चोरी के माल से भरा काला बैग
करैरा में व्यापारी के घर पर हुई इस बड़ी वारदात के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और गहनता से जांच की थी। इसके अलावा फिंगर प्रिंट यूनिट, डॉग एस्कॉर्ट यूनिट को भी घटना स्थल का निरीक्षण कराया था। साथ ही साइबर सेल को भी निर्देशित किया गया था। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर के जांच शुरू की और संदेहियों से पूछताछ की तो आरोपी शैफ अली उर्फ डबोले तक पुलिस पहुंचने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद आरोपी ने पूरा माल एक काले बैग में रखा और इसके बाद अपने घर के पास के एक खंडहर में इस बैग को रख दिया। पुलिस ने यह बैग चोरी गई सामग्री के साथ बरामद कर लिया है।