उज्जैनदेशमध्य प्रदेशहोम

भरे बाजार मच गई अफरा-तफरी, गन लेकर ट्रैक्टर के पीछे दौड़ा बुजुर्ग, जानें पूरा मामला

सार

विस्तार

शहर के सबसे व्यस्ततम गोपाल मंदिर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बुजुर्ग को हाथों में गन लेकर ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते हुए देखा गया। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया और किसी को समझ नहीं आया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे बुजुर्ग इतना नाराज हो गया। महज 5 से 10 मिनट के भीतर हुई इस घटना ने सभी के होश उड़ा दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।

घटना का पूरा मामला इस प्रकार है कि गोपाल मंदिर से पटनी बाजार जाने वाले स्थान पर याकूब पिता इब्राहिम मंसूरी, निवासी मकोडिया, गुब्बारे का ठेला लगाते हैं। ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक अपना वाहन चलाते हुए याकूब के ठेले को टक्कर मार दी थी। इस पर याकूब ने अपने ठेले पर रखी एयर गन उठाई और ट्रैक्टर चालक को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ा। याकूब जब गन लेकर बाजार में दौड़ रहा था तो कुछ लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन याकूब के हाथों में गन देखकर किसी ने उससे जबरदस्ती नहीं की।

खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे, क्योंकि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां चंद कदमों की दूरी पर ही सराफा बाजार भी है। इस पूरे घटनाक्रम को सुलझाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में एयर गन लेकर दौड़ रहे बुजुर्ग याकूब और ट्रैक्टर चालक विशाल भील, निवासी भेरूगढ़, का पता लगाया गया।

इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और याकूब को भी थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि याकूब के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों और तथ्यों की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।