देशमध्य प्रदेशहोम

रहली के जैन मंदिर में चोरी, मूर्तियों और कीमती सामान चुरा ले गए चोर, केस दर्ज

sagar

सार

विस्तार

सागर जिले के रहली क्षेत्र के हरदी गांव में स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है। चोरों ने मंदिर के दो दरवाजों की सांकले तोड़कर भगवान की मूर्तियों समेत कीमती सामान चोरी कर लिया।

चोरों ने मंदिर में घुसकर भगवान की दो मूर्तियां, छत्र, सिंहासन, मेरु, अष्टधातु, चांदी के बर्तन और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा लिया। घटना से जैन समाज में आक्रोश है।

जैन समाज के सदस्यों ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गढ़ाकोटा सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सचिन बैशाखिया, उपाध्यक्ष अरविंद ऊमरा, प्रवक्ता विक्की जैन, बबलू सिंघई, कल्पेश जैन, मनोज जैन, सुनील हरदी, और अन्य समाज के लोग शामिल थे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।