सार
विस्तार
कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री नयनी दीक्षित आज शनिवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आईं। पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अभिनेत्री नयनी दीक्षित ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मुझे जो अनुभूति प्राप्त हुई है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। मंदिर की व्यवस्था काफी बेहतर है, भक्तों को भगवान के दर्शन करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। मैंने इंस्टाग्राम पर मंदिर की व्यवस्थाएं देखी थी जो की मुझे और भी बेहतर लगी है। अभिनेत्री नयनी दीक्षित के द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन माधव दिलीप गुरु द्वारा संपन्न करवाया गया।
400-500 ऑडिशन दिए तब जाकर हुई थी सिलेक्ट
नयनी दीक्षित कानपुर की रहने वाली हैं, उन्होंने एक्टिंग का कोर्स कर मुंबई में कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ में नयनी ने स्टार एक्ट्रेस की बड़ी बहन का रोल अदा किया था। इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज और कई अन्य बड़ी मूवी जैसे ‘स्पेशल-26’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। नयनी दीक्षित कानपुर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रही हैं, इस वजह से विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वह हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंची थीं। नयनी दीक्षित ने बताया कि चैलेंज तो हर फील्ड में है। लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम पाना बड़ी मशक्कत का काम है। उन्होंने खुद लगभग 400 से 500 ऑडिशंस दिए। तब जाकर उन्होंने मायानगरी में अपनी पहचान बनाई और इंडस्ट्री में काम पाया।