देशमध्य प्रदेशहोम

यातायात पुलिस ने स्कूल वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया, बिना बीमा वाहनों के काटे चालान

mp

सार

विस्तार

शाजापुर में स्कूल जाने वाले नौनिहाल अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं, क्योंकि कई स्कूल वाहन मनमाने तरीके से संचालित हो रहे हैं। इन वाहनों में से कई बिना बीमा, फिटनेस और सुरक्षा उपायों के चलाए जा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है।

अभियान के दौरान पुलिस ने शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न स्कूलों जैसे इटरनल स्कूल, एम.जी. कान्वेंट, सरस्वती स्कूल लालघाटी, भवन पब्लिक स्कूल, सहज पब्लिक स्कूल, और सीएम राइज स्कूल के वाहनों की जांच की। जांच के दौरान इटरनल स्कूल की एक वेन का बीमा समाप्त हो चुका था और उसमें अग्निशमन यंत्र भी नहीं था, जिससे वेन को जब्त कर लिया गया और चालक पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसी प्रकार, यात्री ऑटो में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाकर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर संबंधित ऑटो चालक पर भी कार्रवाई की गई। चालक का लाइसेंस जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। शाजापुर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य 28 चालकों पर भी चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 15,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया।