विस्तार
वैसे तो विघ्न विनायक श्री गणपति महाराज के 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व के तहत पंडालों की आकर्षक साज सज्जा के साथ महाआरती और महाप्रसादी के भव्य आयोजन हो रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद शाखा उज्जैन एवं श्री हाटकेश्वर धाम के तत्वाधान में एकदिवसीय ऐसा अनोखा आयोजन होने वाला है, जिसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चे खेल-खेल में अपने ज्ञान व प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं वरिष्ठों को भी इस दौरान सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया जाएगा।
नागर ब्राह्मण युवा परिषद के अध्यक्ष अमित नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरसिद्धि पाल स्थित श्री हाटकेश्वर धाम पर इन दिनों श्री गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व के तहत प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन कर आरती की जा रही है परंतु रविवार को 15 सितंबर 2024 को श्री हाटकेश्वर धाम एवं मध्यप्रदेश नगर ब्राह्मण परिषद शाखा उज्जैन, म.प्र. नागर ब्राह्मण युवक परिषद् शाखा उज्जैन, म. प्र. नागर ब्राह्मण महिला परिषद् शाखा उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा पहली से दसवीं तक के बालक बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिसमें चम्मच रेस, चेयर रेस, श्लोक पाठ, व मेंढक रेस के साथ ही अन्य कार्यक्रम प्रातः 12 बजे से 3:30 बजे तक होंगे। जिन्हें महिला मंडल व युवा परिषद द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। इस आयोजन के बाद अपरान्ह 4 से 5 बजे तक नवरात्री महोत्सव हेतु विचार विमर्श बैठक म. प्र. नागर ब्राह्मण परिषद् शाखा उज्जैन द्वारा होगी। शाम 5 से 6.30 तक म. प्र.नागर ब्राह्मण परिषद् के पूर्व युवक परिषद अध्यक्षों एवं स्थानीय शाखा के पूर्व युवक परिषद अध्यक्षों का सम्मान भी म. प्र. नगर ब्राह्मण युवक परिषद शाखा उज्जैन द्वारा इस दौरान होगा। सायं 7 बजे भगवान श्री गणेश जी महाराज और श्री हाटकेश्वर भगवान की महाआरती की जाएगी।