सार
विस्तार
उज्जैन जिले केमहाकाल थाना क्षेत्र स्थित गौंड बस्ती में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका गरबे की प्रैक्टिस के लिए अपनी बुआ के घर गई थी। यहां मोहल्ले में रहने वाले चाचा के बेटे ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महाकाल थाना पुलिस ने बालिका की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया गौंड बस्ती की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका ने अपनी दादी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। बालिका ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाले चाचा का बेटा कुणाल पिता अभिराम ने उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ा और छेड़छाड़ की। वह बुआ के घर गरबे की प्रैक्टिस करने गई थी। रात 10.30 बजे वह घर की गैलरी में गई जहां कुणाल पहले से खड़ा था। कुणाल ने उसका हाथ खींचा और छत पर ले गया। इस दौरान उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की और कहा कि उससे बात किया करे। जब किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। बालिका ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया तो आरोपी युवक भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामले में जांच की जा रही है।