देशभोपालमध्य प्रदेशहोम

श्रीधाम एक्सप्रेस में ट्रॉली बैग समेत तीन लाख का सामान चोरी, बैतूल के दंपति ने की शिकायत

bhopal

सार

विस्तार

राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है। श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दंपति का ट्राली बैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल फोन और जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपये का सामान रखा था। जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बैतूल निवासी नारायण सिरोरिया श्रीधाम एक्सप्रेस में पत्नी रोशनी के साथ इटारसी से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने अपना ट्राली बैग पत्नी की सीट नंबर 70 के नीचे रखा था। भोपाल रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने पर देखा तो उनका बैग चोरी हो चुका था। विदिशा में ट्रेन से उतरने के बाद वह भोपाल लौटे और जीआरपी जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह सामान हुआ चोरी
चोरी गए बैग में एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक सोने का नेकलेस वजनी 20 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र वजनी करीबन 10 ग्राम, एक जोड़ी सोने के कान की झुमकी वजनी 13 ग्राम, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल वजनी करीबन 500 ग्राम, एक जोड़ी चांदी की पायल बच्ची की, नगदी 6000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, इस्तेमाल वाले  कपड़े, दो चार्जर, कास्मेटिक का सामान समेत कुल करीब 3 लाख का माल रखा हुआ था।

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
खजूरी सड़क इलाके में रहने वाली एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। फिलहाल जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक मोनिका पुरोहित पत्नी अखिलेश पुरोहित (40) आकृति हाईलैंड, फंदा थाना खजूरी में रहती थी और गृहणी थी। उनके पति किराने का व्यवसाय करते हैं। बुधवार की शाम को मोनिका के घर पर कथा-पूजा थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पूरा परिवार भोजन करने के बाद सो गया था। गुरुवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे अखिलेश की नींद खुली तो उनकी पत्नी उल्टियां करती हुई नजर आई। वह उन्हें इलाज के लिए कोटरा सुल्तानाबाद स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शुक्रवार तड़के मोनिका ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों के बयान के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।