उज्जैनदेशमध्य प्रदेशहोम

भस्म आरती में त्रिपुंड लगाकर सजे बाबा महाकाल, हजारों लोगों ने किए दर्शन

mahakal

सार

विस्तार

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पूजन सामग्री से आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को त्रिपुंड लगाकर भव्य रूप से सजाया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, वह देखते ही रह गया। इससे पहले भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे, जिसके बाद भस्मारती धूमधाम से संपन्न हुई।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मार्गशीष माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गुरुवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद भगवान को गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक और केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का त्रिपुंड लगाकर और पूजन सामग्री व पुष्पों की माला से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्मारती के दर्शन किए और आरती की व्यवस्था का लाभ उठाया। इस दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया।
अन्नक्षेत्र में खाद्य सामग्री का दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महाकालेश्वर भगवान के एक भक्त द्वारा 5 लाख रुपये की भोजन सामग्री दान दी गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि समाजसेवी के माध्यम से रुपये 5 लाख की भोजन सामग्री अन्नक्षेत्र में दान की गई है। दानदाता ने नाम गुप्त रखने का निवेदन किया है। दान सामग्री 2 ट्रकों के माध्यम से अन्नक्षेत्र में पहुंचाई गई, जिसमें 6390 किलो आटा, 1260 किलो तुवर दाल और 750 लीटर तेल के 50 डिब्बे शामिल हैं। इस दौरान प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सदस्य राम पुजारी, पुजारी राजेश शर्मा, पुजारी आकाश शर्मा, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, समाजसेवी अभय यादव आदि ने मां अन्नपूर्णा का पूजन किया और दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया।