उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज सुबह नगर निगम के प्रस्तावित विकास कार्यों के स्थलों का भ्रमण कर ,अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुबह पहले देवास रोड बस स्टैंड का निरक्षण किया एवं नवीन बस स्टैंड की डिजाइन का अवलोकन कर अधिक से अधिक बसों के रुकने का प्रबंध हो सके,व्यवस्थित यातायात के लिए बसों के आवागमन एवं निकासी के मार्गो पर विशेष ध्यान देने तथा शासन का कम से कम पैसा लगे इस प्रकार से डिजाइन को संशोधित कर कार्य करने के निर्देश नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने छत्रीचौक स्थित रीगल टॉकिज पर प्रस्तावित प्लाजा,पार्किंग एवं दुकानों के स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर कलेक्टर ने कार्य गुणवत्ता व मापदंडों अनुसार करने व समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निगम कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने जानकारी दी कि प्रस्तावित प्लाजा 4000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में 25.15 करोड़ की निर्माण लागत से बनाई जाएगी। इसमें 4 तल होंगे। 02 बेसमेंट में पार्किंग, भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक दुकाने व भूतल पर ओपन प्लाजा होगी। ओपन प्लाजा 1263 वर्ग मीटर की होगी जिसमें 28 दुकानें भूतल पर निर्मित की जाएगी। प्लाजा के प्रथम तल पर 08 दुकानें एवं 09 शोरूम/ ऑफिस बनाए जाएंगे। प्लाजा की पार्किंग 2 बेसमेंट में होगी जिसने 92 चार पहिया एवं 200 दो पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे।