उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को राष्ट्र संत तपोभूमि प्रणेता आचार्य गुरुदेव प्रज्ञा सागर जी महाराज के 36वे दीक्षा जयंती महोत्सव में श्री महावीर तपोभूमि में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आचार्य श्री को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और कहा कि आपके जैसे संतों से ही समाज को नई दिशा मिलती है एवं समाज में नई ऊर्जा की क्रांति आती है। आपके आशीर्वाद से ही शासन प्रशासन को अच्छे से चलाने की प्रेरणा मिलती है । मुख्यमंत्री ने आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज एवं अन्य सभी आचार्य से आशीर्वाद लिया।