उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन आगमन पर शहरवासियों ने अभूतपूर्व उत्साह और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया। जैसे ही मुख्यमंत्री डॉ यादव का काफिला शहर में प्रवेश कर रहा था, नागरिकों ने कदम-कदम पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शहर के विभिन्न मार्गों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और हर मोड़ पर पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी जनता के इस प्रेम और सम्मान के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उज्जैनवासियों का यह स्नेह उनके जीवन का अत्यंत प्रेरणादायक क्षण है।