उज्जैनमध्य प्रदेशहोम

Ujjain : 69 वीं राष्ट्रीय शालेय मलखम्ब प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले जारी

उज्जैन। 26 नवम्बर को 69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत मलखम्ब प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले लोकमान्य तिलक उ.मा. विद्यालय उज्जैन के परिसर में खेले गए। विक्रम अवार्डी योगेश मालवीय ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में मलखम्ब के बालक/बालिका वर्ग के 14,17 एवं 19 आयु वर्ग के प्रारंभिक मुकाबलें खेले गए, इन मुकाबलों के बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में टीम चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय तथा तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में टीम चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र ने प्रथम, मध्यप्रदेश ने द्वितीय तथा तमिलनाडु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस बालक 19 वर्ष आयु वर्ग पोल मलखम्ब एवं एप्रेटस चैम्पियनशिप तथा बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग के रोप मलखम्ब एवं एप्रेटस चैम्पियनशिप के मुकाबले होंगे।