उज्जैन। गुजरात सरकार में शहरी विकास एवं शहरी आवास विभाग की राज्य मंत्री दर्शना बेन वाघेला ने आज ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी के संध्या आरती में दर्शन लाभ लिया। उज्जैन नगर पालिका निगम सभापति कलावती यादव के द्वारा राज्यमंत्री जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
Ujjain : गुजरात सरकार की राज्य मंत्री दर्शना बेन वाघेला ने श्री महाकालेश्वर जी के संध्या आरती में किए दर्शन









