देशप्रकाश त्रिवेदी की कलम से

संघ और सरकार- चल रही तक़रार

national SamacharLine | 

संघ और मध्यप्रदेश सरकार में तनातनी की खबरों के बाद शिवराज की नागपुर यात्रा ने साफ कर दिया है कि संघ और सरकार के रिश्तों में तक़रार बरक़रार है।
नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी के साथ लंबी मंत्रणा के बाद कक्ष से बाहर आए शिवराज के चेहरे पर चिंता और परेशानी संबंधो की कहानी खुद बयान कर रही थी।
संजय पाठक को मंत्री बनाने से लेकर विजय शाह को स्कुल शिक्षा विभाग देने तक से संघ नाराज है।
भाजपा में संघ का चेहरा सुहास भगत की स्वीकार्यता पर भी चर्चा हुई है।
मेनन युग की कारगुजारियां शिवराज को भारी पड़ रही है। संघ अपने वैचारिक अभियान में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य के रूप में देखना चाहता है लेकिन शिवराज की टीम के कतिपय चेहरे संघ को पसंद नहीं है।
शिवराज को हर स्तर पर आजमाने के बाद अब संघ ने अनिल माधव दवे के रूप में उनका विकल्प तैयार कर लिया है।
संघ संगठनमंत्री प्रणाली में अपने तई परिवर्तन करना चाहता है लेकिन शिवराज की आड़ में अरविन्द मेनन के उपकृत लोग अड़ंगा लगा रहे है।
संघ ने ऐसे लोगो की पहचान कर ली है जल्दी ही इनकी रवानगी सत्ता और संगठन से होने बाली है।
शिवराज संघ से तक़रार नहीं चाहतें है लेकिन उनकी टीम के कतिपय चैहरे और मेनन के उपकृत लोग उन्हें और संघ को लड़ाने पर आमदा है।
बहरहाल संघ का रुख कठोर है लगता है सत्ता और संगठन में आमूलचूल परिवर्तन होंगे।

प्रकाश त्रिवेदी @ SamacharLine