देशप्रकाश त्रिवेदी की कलम से

कोई नहीं बनना चाहता है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ……

National SamacharLine |

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हाईकमान की खोज जारी है। अरुण यादव की जगह लेने के लिए कमलनाथ से लेकर जीतू पटवारी तक के नाम है। लेकिन अंदरखाने की खबर है कि पार्टी चलाने के लिए धन की व्यवस्था नए अध्यक्ष को स्वयं करना है की शर्त होने के कारण अब एक एक करके दावेदार पीछे हट रहे है।
अकबर रोड से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने सोनिया जी को स्पष्ठ रूप से कह दिया है कि मध्यप्रदेश से पार्टी फंड में अपेक्षित राशि नहीं मिल रही है।
इसलिए पार्टी चलाना मुश्किल हो रहा है।
कमलनाथ के नाम पर अब सब सहमत है पर बहुत अधिक आर्थिक भार आ जाने के डर से नाथ भी फूंक फूँक कर कदम रख रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिर्फ स्टार प्रचारक में रूचि है पार्टी चलाने के लिए रोजमर्रा की जहमत वे उठाना नहीं चाहते है।

क्षमतावान दिग्विजय सिंह पर दांव लगाना पार्टी को भारी पड़ेगा इसलिए उनके नाम पर सहमति नहीं है। जीतू पटवारी जरूर सक्षम और दमदार नेता है ।
जीतू पटवारी राहुल गांधी से मिलकर प्लान 2018 बता चुके है।
पटवारी के निकटवर्ती सूत्र बताते है कि जीतू भाई ने पूरी तैयारी कर रखी है। तन मन धन से वे तैयार है।
बहरहाल कांग्रेस को दमदार अध्यक्ष की जरुरत है जो बेजान पार्टी में जान भी डाल सके और पार्टी के धनबल में मजबूत भी कर सके।
देखना है कि कोन यह महती जिम्मेदारी उठता है।

प्रकाश त्रिवेदी @ SamacharLine