प्रकाश त्रिवेदी की कलम सेमध्य प्रदेश

मोदी की भाभरा यात्रा- जातिवाद का मुकाबला राष्ट्रवाद से।

भाजपा 9 अगस्त से एक और अगस्तक्रांति की शुरुआत करेगी।जातिवाद का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रवाद का सहारा लिया जा रहा है। चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के भाभरा गांव से मोदी देश को राष्ट्रवाद की जातिविहीन परिभाषा से अवगत कराएँगे।

उत्तरप्रदेश में जातिवाद और सांप्रदायिक राजनीति की काट के लिए राष्ट्रवाद को उभारने की रणनीति बनाई गईं है। मोदी भाभरा के बाद कांकोरी भी जायेगे जहा आज़ाद ने रेल रोककर अंग्रेजों का खजाना लुटा था।
भाजपा सूत्रों के अनुसार पूरे देश में हर जिले में 9 से 14 अगस्त तक आज़ादी की 70वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई जावेगी।
जिला स्तर पर,मंडल स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान होगा,राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम होंगे, सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगे।
14 से 23 अगस्त तक बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे। केंद्रीय मंत्री,मुख्यमंत्री,सांसद, विधायक,शहीदों के स्मारको पर जायेगे तथा वहाँ भव्य आयोजन किए जायेगे।
इन कार्यक्रमों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान भी होगा।
महँगाई, टेक्स वृद्धि जैसे मुद्दों पर विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब दिया जायेगा।
पार्टी में भी आंतरिक जातिवाद से चिंतित भाजपा अनुसुचित जाति एवं जनजाति के शूरवीरो का महिमामंडन करने वाली है।
बहरहाल महँगाई, टेक्स,और जातिवादी राजनीति से लोगों का ध्यान हटाने की लिए भाजपा की अगस्तक्रान्ति 9 अगस्त को भाभरा से शुरू होगी।

प्रकाश त्रिवेदी @samacharline