प्रकाश त्रिवेदी की कलम सेभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश भाजपा- सुहास भगत बिग बॉस की भूमिका में, टीम सुहास का उदय।

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत का समय शुरू हो चूका है। धीर गंभीर व्यक्तित्व पर अब सौम्य मुस्कान आ गईं है। सहजता और मिलनसारिता दिखने लगी है। वैचारिक दृढ़ता और सख्ती बंद कमरा बैठकों के लिए आरक्षित है। सुहास जी बिग बॉस की भूमिका में आते जा रहे है।

अभी भी अरविन्द मेनन की तरह मेल मुलाकात नहीं हो पा रही है लेकिन जिससे मिलना है उसे बुला लिया जाता है। मेनन बावनगजा थे उनकी छाया से मुक्ति पाना इतना आसान भी नहीं है। उनके अय्यार दीनदयाल परिसर में पसरे हुए है।
सुहास जी ने कठोर डग सधे कदम शैली में चलना शुरू किया है।
ग्वालियर कार्यसमिति में सुहास डाक्ट्रिन सामने आने वाली है।
सभी को सीधे सीधे काम करने की नसीहत के साथ अब बिगबॉस की तरह नज़र में रखने की कवायद भी जारी है।
सुहास जी ने मेनन युग के प्रतीकों को किनारे लगा दिया है, मुख्यमंत्री के साथ बेहतर संवाद बना लिया है।
लब्बोलुबाब यह है कि सुहास जी अब सबको सुहाने लगे है सौम्यता, समन्वय,और सख्ती के मिश्रण से भाजपा को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत अब काम करने के मूड में आ गए है। लंबे विचार विमर्श और देखो,समझो,जानो, की रणनीति के बाद मध्यप्रदेश भाजपा में “टीम सुहास” का उदय हो चूका है।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की ग्वालियर बैठक के दौरान इस टीम के चेहरे सामने आ गए है।
टीम सुहास में हरियाणा के राज्यपाल के बेटे राजेश सोलंकी,प्रदेश सचिव पंकज जोशी,महाकौशल प्रान्त के संगठन मंत्री अतुल राय, और बैरसिया के विधायक विष्णु खत्री शामिल है।
विजेश लुनावत मेरिट के आधार पर टीम में विशेष आमंत्रित सदस्य है।
बहरहाल सुहास युग का आगाज हो चूका है देखना इस युग का राजधर्म और चरित्र कैसा रहेगा।

प्रकाश त्रिवेदी@samacharline