उज्जैनप्रकाश त्रिवेदी की कलम सेमध्य प्रदेश

वाल्मीकि धाम पहुंचे संघप्रमुख मोहन भागवत।

उज्जैन। दलितों और वंचितों को जोड़ने और उनमें भरोसा कायम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत वाल्मीकि समाज की आस्था के केंद्र वाल्मीकि धाम पहुंचे। श्री भागवत ने संत बालयोगी उमेशनाथ से मुलाकात की। यहाँ पूर्व में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी आते रहे है।
संघप्रमुख की इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। इसे उत्तरप्रदेश चुनाव में वाल्मीकि समाज को भाजपा से जोड़ने की कवायद भी माना जा रहा है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव में बसपा ने एक भी टिकट वाल्मीकि समाज को नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि संघ का फोकस दलित समाज के उत्थान और सामाजिक समरसता पर है।