Aditya Trivediदेशविदेश

ब्रिटेन ने भी कहा ‘भारत का हिस्सा है गिलगित-बाल्टिस्तान’, पाक की आलोचना भी की

नई दिल्ली: ब्रिटेन की संसद ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. ब्रिटिश संसद ने गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत और जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग बताते हुए पाकिस्तान के कब्जे को गैरकानूनी ठहरा दिया है.ब्रिटेन ने साफ कहा कि कानूनी तौर पर गिलगित और बाल्टिस्तान पर भारत का ही अधिकार है क्योंकि पाकिस्तान ने 1947 के बाद से इस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.

इस मामले में ब्रिटिश संसद में एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान की कड़ी निंदा भी की गई है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के खिलाफ यह प्रस्ताव 23 मार्च को कंजरवेटिव पार्टी के नेता बॉब ब्लैकमेन ने रखा था. उन्होंने सदन में कहा कि यह क्षेत्र विवादित है और जिस हिस्से को पाकिस्तान पांचवां सूबा बनाने की बात कर रहा है उस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है.