देशप्रकाश त्रिवेदी की कलम सेमध्य प्रदेश

नर्मदा सेवा यात्रा- “मैं” से “हम” पर आए शिवराज।

अमरकंटक। एक नर्मदा भक्त पूर्व संगठन मंत्री के शब्दों में हमेशा मैं,मैं करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा सेवा यात्रा के समापन पर “हम” पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने उदबोधन में कहा कि नर्मदा की यात्रा करने से सारा अहंकार दूर हो जाता है। नर्मदा अपनी यात्रा करने वाले को जमीन पर खड़ा कर देती है।
आज अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा के समापन का अवसर शिवराज के लिए सुखद ही रहा। आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने उन्हें भागीरथ और विक्रमादित्य के विश्लेषण से नवाजा तो मोदी नर्मदा सेवा यात्रा की जमकर तारीफ की।
मोदी के आगमन के पूर्व तक शिवराज के चेहरे पर चिंता के भाव थे। मोदी के साथ उनकी केमेस्ट्री सहज नजर नही आ रही थी,लेकिन जैसे ही मोदी ने नर्मदा यात्रा का महिमामंडन कर उनकी की तारीफ की शिवराज का चेहरा गर्मी की तपन में भी खिल गया।
नर्मदा यात्रा के बहाने शिवराज ने गुजरात चुनाव में उनकी भूमिका भी निश्चित कर ली।
मोदी ने अपने भाषण में गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान के लोगों की तरफ से भी शिवराज को धन्यवाद कहा।
नर्मदा सेवा यात्रा के मंच पर पहले तो शिवराज असहज,और अनमने लग रहे थे। अपने बगल में बैठे नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भी वे बहुत औपचारिक पेश आ रहे थे। मोदी की तारीफ के बाद वे अपने रंग में आ गए और खूब नारे लगवाते रहे।
बहरहाल मोदी की तारीफ के बाद इतना तो तय हो गया कि अभी शिवराज खतरे से बाहर है।
शिवराज के विस्थापन के लिए प्रयासरत नर्मदा के अन्य अनन्य भक्तों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।

प्रकाश त्रिवेदी@samacharline.com