कारोबारटेक ज्ञान

अब आईफोन का यह मॉडल अमेरिका में नहीं, भारत में होगा लांच

बीते साल लॉन्च हुआ आईफोन SE एक बार फिर नए रूप में बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है, लेकिन इन सब के बीच सबरे खास और रोचक बात यह है कि यह नया आईफोन SE सबसे पहले भारतीय बाजारों लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन की सप्लाई कंपनी अगले साल की शुरुआत में भारत में शुरू कर देगी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत नए आईफोन SE का सबसे पहला मार्केट होगा. साल 2018 की पहली तिमाही के बीच इस फोन की शिपिंग भारत में शुरू हो जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन एसई का नया वर्जन भारत में लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि एपल भारत में अपना शेयर अगले पांच सालों में दोगुना करना चाहती है. गौरतलब है कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक आईफोन SE को कोई अपग्रेड नहीं मिला है.

कंपनी अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कर्नाटक सरकार से बात कर रही है. जिससे अगले पांच सालों में कंपनी अपनी प्रोडक्टिविटी दो से तीन गुना बढ़ा सके.