होम

कर ली गई गौरी लंकेश के हत्यारों की पहचान, सरकार को हत्यारों के बारे में पुख्ता सुराग मिल गया

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों की पहचान कर ली गई है. कर्नाटक सरकार का कहना है कि एसआईटी इस मामले में कुछ और सबूत एकत्र कर रही है. इसके बाद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तस्वीर निकाली थी. फुटेज में संदिग्ध हत्यारा साफ दिखाई दे रहा था.सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को ठोस सबूत हाथ लगे थे. फुटेज में संदिग्ध हत्याका बाइक पर सवार हेलमेट पहने हुए दिखा है. उसने पूरी बांह की शर्ट और पैंट पहने हुए है. उसके गले में किसी कंपनी का आईकार्ड और दाहिने हाथ में बैंड है. पुलिस 600 डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग का भी विश्लेषण किया है. कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ हुई है.

कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि सरकार को हत्यारों के बारे में पुख्ता सुराग मिल गया है. हम जानते हैं कि इस मर्डर केस के पीछे कौन है, लेकिन ठोस सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. हम बिना पुख्ता सबूत के उनके नाम उजागर नहीं कर सकते. सबूत हाथ आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.