उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

आयकर विभाग की उज्जैन की टीमों द्वारा सर्वे की कार्रवाई देर रात तक चलती रही

आयकर विभाग की उज्जैन की टीमों द्वारा सर्वे की कार्रवाई
देर रात तक चलती रही
देवास। बुधवार की सुबह अचानक अनेक स्थानों पर आयकर विभाग की उज्जैन की टीमों द्वारा सर्वे की कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई मंडी व्यापारियों के माल गोदाम, पेट्रोल पंप और कार्यालयों के साथ ही कॉलोनाइजरों के यहां की गई थी। आयकर विभाग की कार्रवाई से इन लोगों में हडकंप मचा गया। । बताया जा रहा है कि सुबह से ही आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त सतीश सोलंकी के नेतृत्व में सात टीमे एक साथ देवास पहुंची थी।
मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनाइजर प्रेम कुमार अग्रवाल के एबी रोड पर विद्युत विभाग के पास स्थित प्रापर्टी मॉल पर आयकर विभाग की टीम के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे और सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ की। अधिकारियों की कार्रवाई दो घंटे से अधिक समय तक चलती रही। एक महिला व्यापारी को आयकर सर्वे के दौरान अधिकारियों और पुलिस की पूछताछ से इतना अधिक तनाव हो गया कि उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और थोड़ी देर में उन्हें उल्टियां होने लगी। पुलिस का सख्त प्रहरा होने से मीडिया और पत्रकारों को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। इसी प्रकार मंडी व्यापारी शरद पिता हीरालाल अग्रवाल के मंडी स्थित कार्यालय, माल गोदाम और मक्सी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर भी एकसाथ आयकर अधिकारियों ने सर्वे की कार्रवाई की। यहां भी काफी समय तक अधिकारी सर्वे की कार्रवाई करते रहे। आयकर विभाग की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक चल रही थी। अधिकारियों के कार्रवाई में व्यस्त होने से आयकर विभाग की टीम के समक्ष किस व्यापारी या कॉलोनाइजर के यहां से कितनी राशि सरेंडर की गई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों की माने तो व्यापारियों के द्वारा टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है।