होम

इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा, अब इस सरकार को हटाना होगा-राज ठाकरे

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने महारैली की. इस दौरान ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मोदी सरकार ने विश्वासघात किया है. लोगों ने उन्हें यह सोचकर बहुमत दिया कि अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन वो सब जुमले निकले. कांग्रेस सरकार में जो हालात थे वही हालात भाजपा सरकार में भी है. कोई बदलाव नहीं हुआ है.”

ठाकरे ने आगे कहा कि, “जब मोदी ने बुलेट ट्रेन के बारे में घोषणा की थी तब ही मैं इनकी नीयत समझ गया था. मैंने आज तक अपने जीवन में इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं देखा. जो पहले कुछ बोलता है और बाद में कुछ और.”

देश की इकॉनमी कर भी ठाकरे ने तीखा वार किया, ” उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी, मेक इन इंडिया जैसे प्रयोग करके देश को खड्डे में डाल दिया. तीन साल बर्बाद कर दिए. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कह दिया है कि किसानों को कर्ज नहीं दे सकते इसके बावजूद सरकार को समझ नहीं आया. अब इस सरकार को हटाना होगा.”