उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

नायब तहसीलदार चढ़ी लोकायुक्त के हथ्थे ,बोर्ड की सीट पर बैठकर अपने वाहन चालक को दिलवाये रिश्वत के रूपये

नायब तहसीलदार चढ़ी लोकायुक्त के हथ्थे
बोर्ड की सीट पर बैठकर अपने वाहन चालक को दिलवाये रिश्वत के रूपये
देवास। गुरूवार को देवास के बरोठा क्षैत्र में नायब तहसीलदार को लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्त में लिया वही नायक तहसीलदार के साथ उनका निजी वाहन चालक भी मौजूद था, जो इस प्रकार के कार्यों में तहसीलदार का पूरा सहयोग करता था। इस बात की शिकायत आवेदक के द्वारा की गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार और वाहन चालक दोनों को गिरफ्तार किया है।

IMG-20171012-WA0047
नायब तहसलीदार का वाहन चालक

बुधवार को आवेदक द्वारा उज्जने लोाकयुक्ता को नायब तहसीलदार द्वारा रिश्वत मांगने की बात को लेकर शिकायत की गई थी जिसके चलते गुरूवार को लोकायुक्त द्वारा नायब तहसीलदार किरण गहलोत बरोठा को एवं उनके निजी वाहन चालक अविनाश वर्मा को तीन हज़ार रूपए की रिश्वत लेते निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने तहसील टप्पा कार्यालय बरोठा में पकड़ा। आवेदक नवलसिंह मीणा से उसकी 9 आरे कृषि भूमि जो गलती से अभिलेख पर शासकीय हो गयी थी, उसे फिर से आवेदक के नाम करने के लिये तहसीलदार द्वारा उक्त कार्य करने की एवज में तीन हजार रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी। जिस पर आवेदक ने इस बात की सूचना लोकायुक्त अधिकारी को की जिस पर कार्यवाही की गई। कल ही लोकायुक्त को शिकायत करी थी जिसके बाद आज टेपिंग और अन्य कार्यवाही पूरी हुई थी। इस तरह से आज लोकयुक्त की टीम द्वारा आरोपी नायब तहसीलदार द्वारा बोर्ड की सीट पर बैठकर अपने निजी चालक को तीन हजार रूपये की रिश्वत दिलवाई गई थी जिसके चलते आरोपीयों को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया। वही आवेदक नवलसिंह मीणा ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वो पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से वह परेशान हो रहा था जिससे परेशान होकर उसे लोकायुक्त की और जाना पड़ा । वही आवेदक का कहना है कि अब निराकरण संभव हो पायेगा।