होम

फोल्डेबल iPhone लाने के लिए ऐपल ने एलजी के साथ मिलाया हाथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल फ्यूचर iPhone के लिए एलजी के साथ काम कर रही है. द इन्वेस्टर ने द बेल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐपल ने फोल्डेबल iPhone के लिए एलजी से कथित तौर पर बातचीत कर रही है. एलजी ने हाल ही में एक टास्क फोर्स बनाया है जो फोल्डेबल ओलेड स्क्रीन पर काम करेगी जिसे ऐपल के फ्यूचर iPhone के लिए डिजाइन किया जा रहा है. इसके पार्ट्स बनाने के लिए एलजी इनोटेक ने एक अलग टीम बनाई है जो फ्लेक्सिबल प्रिंटेड सर्किट बोर्ड बनाएगी जिसे RFPCB भी कहा जाता है.एलजी एक ऐसी कंपनी है जिसने कथित तौर पर तीन साल पहले ही फोल्डेबल OLED पैनल का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया था और लगातार इसकी ड्यूरेब्लिटी टेस्ट की जा रही है. इतना ही नहीं पहले से भी iPhone में एलसीडी डिस्प्ले के लिए ऐपल और एलजी की पार्टर्शिप रही है.

इस फोल्डेबल पैनल का प्रोडक्शन 2020 से शुरू हो सकता है. यानी कंपनी 2020 में फोल्डेबल iPhone ला सकती है. लेकिन इससे पहले सैमसंग भी फोल्डेबल फ्लैगशिप लॉन्च कर सकता है, क्योंकि पहले भी रिपोर्ट्स आई थी कि सैमसंग अगले साल इसका ऐलान कर सकता है.