उज्जैनदेवासदेशधर्मं/ज्योतिषमध्य प्रदेश

60 से 70 रुपए तक हो सकते है गेंदे के भाव,बाजार में गेंदे के फूलों की बहार आ गई

60 से 70 रुपए तक हो सकते है गेंदे के भाव
देवास। बाजार में गेंदे के फूलों की बहार आ गई है, हालांकि अभी गेंदे के भाव करीब चालीस से पचास रुपए प्रति किलो है लेकिन फूल व्यापारियों की यदि माने तो दीपावली के पहले यही भाव साठ से सत्तर रुपए तक पहुंच सकते है। दरअसल अभी गेंदा फूल की मांग कम है, परंतु दीपावली के दौरान मांग बढऩे के कारण भाव में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। दीपावली का त्योहार 19 नवंबर को मनाया जाएगा। वही दीपावली उत्सव मनाने की शुरूआत भी हो गई है । इस अवसर पर जहां घरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर किया जाएगा तो वहीं प्रतिष्ठानों के साथ-साथ घर आंगन को गेंदा फूलों की लटकनों से भी सजाकर माता लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए लोग तैयार रहते है। ऐसी स्थिति में गेंदा फूल की मांग बढ़ जाती है। हार-फूल व्यापारियों ने चर्चा करते हुए बताया कि इस बार इंदौर,उज्जैन,सहित शहर के आसपास गेंदा फूल की अच्छी आवक शुरू हो गई है साथ ही बाजार में अभी मंदी का असर भी है वही धन तेरस के दिन से फूलों की ग्राहकी में तेजी आ जाएगी। व्यापारियों की यदि माने तो अभी जो भाव पचास रुपए किलों है वह तब तक 60 से 70 रुपए किलों तक पहुंचने की संभावना है।

a