उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

मौसमी फल की बाजार में आई बहार

मौसमी फल की बाजार में आई बहार
देवास । सर्दी का मौसम आरंभ होती बाजार में मौसमी फल सीताफल की बाहर आ गई है। शहर के मुख्य सड़कों के अलावा कालोनियों में फेरी लगाने वाले कई विक्रेता फल लेकर दिाख रहे है। हालांकि मौसम के उतार-चढ़ाव
के चलते इस बार समय पूर्व ही सीताफल की आवाक आरंभ हो गई है। यह फल जहां स्वाद में शक्कर से भी अधिक मीठे होते वही स्वास्थ की दृष्टि से में लाभकारी माना जाता है । सीताफल वर्ग के अन्य दूसरे फल को रामफल कहा जाता है जिनकी आवक जनवरी-फरवरी माह तक होती है लेकिन बहुत कम उत्पादन होने से यह अब विरले फलों की श्रेणी में है तथा इसके वृक्ष भी बहुत ही कम मात्रा में दिखाई देते हैं। सीताफल सहित इन फलों का उत्पादन आसपास के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में होता है जिसके कारण मौसमी फल सीताफल बाजार में देखने को मिल रहा है।