उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन हुआ पुलिस के साये में,नेताजी और चुनाव प्रभारी के बीच हुई बहस

छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन हुआ पुलिस के साये में
जीडीसी कालेज में नेताजी और चुनाव प्रभारी के बीच हुई बहस
देवास। छात्रसंघ चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। शनिवार सुबह जीडीसी गल्र्स कॉलेज में  10 से 12 बजे तक कक्षावार कक्षा प्रतिनिधि के लिए 12कक्षाओं में प्रत्याशियों का नामांकन हुआ। 11से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। 12 से 12.30बजे तक कक्षा प्रतिनिधियों की नामांकन सूची का प्रथम प्रकाशन होना था जो नही हो पाया। नामांकन फार्म एवं अन्य दस्तावेजों को लेकर विवाद की स्थ्ििात बनी जिस पर पुलिस एवं कॉलेज द्वारा समझाईश देकर निराकरण कराया गया। 12.30से 01 बजे तक दावे अपत्ति की जाना थी आपसी विवाद के कारण लेटलतीफी से नामाकंन लिस्ट दोपहर 1.30 बजे तक चस्पा हुई । नामांकन लिस्ट चस्पा होने के बाद आधे घंटे की अवधि  दावा आपत्ति के लिए नियत की गई थी जिस पर दावा आपत्ति में तीन आवेदन चुनाव अधिकारी के पास जमा हुए और चुनाव अधिकारी द्वारा दस्वावेजों के आधार पर बैठक लेकर नामांकन सूची का द्वितीय प्रकाशन किया गया। वही बीॅ कॉम प्रथम वर्ष की राखी कुमावत द्वारा आवेदन फार्म में ऋुटी  के कारण निराकरण संभव नही तथा प्रियंका दुबें का अनिवार्य रूप से संलग्र करने वाले दस्तावेज नामांकन के साथ ही प्रस्तुत करना आवश्यक था। जिसमें चालान संलग्न नही था जिसमें परीक्षण समिति द्वारा निरस्त करने के पश्चात दस्तावेज जमा करना संभव नही होने पर निरस्त किया गया वही प्रियंका दुबे पर आपत्ति थी कि वह कही नौकरी करती है लेकिन दस्तावेज प्रमाण न होने पर आवेदन साक्ष्य के अभाव में निरस्त किया गया । जिन कक्षाओं में कक्षा प्रतिनिधि  के लिए नामांकन नहीं हुआ है उन कक्षाओं में गुणानुक्रम के आधार पर मनोनयन कर सूची जारी की जायेगी। दोपहर 3.30 बजे से कार्य पूर्ण तक महाविद्यालय में कक्षावार कक्षा प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतपत्र तैयार करना और मतदान केंद्रों का निर्माण का कार्य प्रारम्भ  हो गया था।

छात्राओं के बीच कहासुनी 
छात्र संघ चुनाव जीडीसी में छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई ओर एनएसयूआई एवं अभाविप की छात्राओं में तनातनी हो गई। एनएसयूआई ने लगाया कॉलेज स्टाफ और पुलिस प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप। जिस पर अभाविप की छात्राओं का कहना था कि एनएसयूआई लगा रही झूठे आरोप, खुद कर रहे विवाद। वही जीडीसी कॉलेज में नामाकंन लिस्ट चस्पा नही होने पर स्थिति  का जायजा लेने एसडीएम एवं तहसीलदार दोपहर 1 बजे के लगभग पंहुचें जहा पर उन्होनें कॉलेज प्राचार्य से नामाकंन लिस्ट में देरी पर सवाल जवाब भी किये जिस पर प्राचार्य द्वारा कुछ ही देर में चस्पा की बात कही गई और फिर नामांकन लिस्ट लगा दी गई। वही दावे आपत्ति की बात पर भाजपा नेता राजेश यादव जीडीसी कॉलेज पंहुचे और उन्होनेंं चुनाव अधिकारी जाधव से बात करने की बात पर पुलिस से बहस हो गई। जिस पर कुछ देर बाद चुनाव अधिकारी जाधव कॉलेज के मुख्य गेट पर पंहुचे और भाजपा नेता से साफ साफ कह गए कि चुनाव पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाये जा रहे है। जिस किसी छात्रा को दावा आपत्ति लगाना है वह लगा सकता है।

  005
विवाद के बाद सिविल लाईन थाना टी आई संगीता सोलंकी नेता जी के हाथ जोड़ते हुए

चुनाव अधिकारी बीएस जाधव एवं भाजपा नेता राजेश यादव के बीच तू-तू मै-मै



छात्रा का आरोप रात में फोन लगाकर किया परेशान घर वालों के कहने से नही लड रही हॅु चुनाव

004 002