उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

क्राईम ब्रांच एवं बीएनपी पुलिस द्वारा 22 दो पहिया जब्त 10 लाख रूपये के लगभग है वाहनों की कीमत, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

क्राईम ब्रांच एवं बीएनपी पुलिस द्वारा 22 दो पहिया जब्त
10 लाख रूपये के लगभग है वाहनों की कीमत, चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
देवास। लगातार दो-पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह द्वारा एक योजना बनाकर वाहन चालकों पर निगरानी रखे जाने हेतु क्राइम ब्रांच एवं थाना स्तर पर अधिकारी कर्मचारी को सतत भ्रमण की बात कहते हुए एक संयुक्त टीम बनाई गई थी। जिसके चलते बीएनपी पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को मक्सी बायपास पर चेकिंग के दौरान वाहन चोर के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी गए वाहनों को जब्त किया गया।
सोनकच्छ एवं देवास के वाहन चोर
पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार को क्राइम ब्रांच एवं बीएनपी पुलिस द्वारा मक्सी बायपास पर वाहन चेकिंग अभियान किया जा रहा था जिसके दौरान देवास उज्जैन बायपास रोड पर चार व्यक्ति अलग अलग मोटर साइकिल चलाते दिखे जो पुलिस को देखकर वापस मोटरसाइकिल मक्सी बायपास की ओर भागने लगे। जिसके कारण पुलिस द्वारा इन आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीन आरोपी थाना सोनकच्छ ग्राम अगेरा के है।

IMG-20171031-WA0063

जिसमें रवि पिता गणपत, योगेश पिता रतन सिंह,राहुलदास पिता मुरलीदास बैरागी निवासी सोनकच्छ एवं सुनील पिता रतनलाल मालवीय निवासी देवास जो आदतन अपराधी है इनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपिया ने बताया कि वह शहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जिसमें शराब की दुकान,अस्पताल बैंक के सामने खड़े रहते हैं और वाहन चोरी की योजना बनाते है जिसमें एक साथी निगरानी रखता है और फिर दूसरा साथी रोड पर निगरानी करता है इसी बीच मास्टर सुनील डुप्लीकेट चाबी लगाकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है।
22 दो पहिया वाहन जब्त
चोरी गई 22 मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। जिनमें 1 बुलेट, 2 हीरो होण्डा, 3 सीडी डीलक्स, 4 बजाज पल्सर 150 सीसी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा और भी वाहन चोरी करना कबूला गया है। चोरी किए गए कुल 22 वाहन पुलिस द्वारा जप्त किए गए जिन की कुल कीमत लगभग 10 लाख रूपये के लगभग है।

IMG-20171031-WA0061
इनका रहा योगदान
वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने एवं वारदात का खुलासा कर सफलता प्राप्त करने में बीएनपी थाना टीआई उमराव सिंह, अपराध प्रभारी उप निरीक्षक डी.के राठौर, सउनि बद्रीलाल चौहान, उनि रमेश कलथिया, सउनि आर के बरेठा, राजेश नायला एवं देवास क्राइम ब्रांच टीम के प्रधान आरक्षक मानसिंह झाला, मनोज पटेल, जावेद खान, जितेन्द्र गोस्वामी, देवेंद्र सोलंकी, यशवंत तोमर,धर्मराज सिंह, साइबर सेल आरक्षक टीकमसिंह चौहान, आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा सफलता प्राप्त करने पर सभी को पुरस्कृत किया गया।