उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

बाली ने की रेल मंत्री गोयल से मुलाकात

बाली ने की रेल मंत्री गोयल से मुलाकात
देवास। 4 अक्टूबर 2017 को देवास-उज्जैन के बीच कड़छा रेल्वे स्टेशन के समीप रेल की पटरी टूटी देखकर ट्रेन चालक को सतर्क कर हादसा टालने में सहयोग करने वाले अक्षय बाली ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस मामले को लेकर बाली ने रेल मंत्री के कार्यालय में दूरभाष पर संपर्क करके उनसे आवश्यक चर्चा करने का जिक्र किया था। सोमवार को कार्यालय से बाली के पास फोन आया और उन्हें बुलाया गया। इसके बाद मंगलवार को बाली ने दिल्ली जाकर गोयल से मुलाकात की। पटरी टूटी होने के बारे में उनको अवगत कराया और अखबारों की प्रति भेंट की जिनमें पटरी टूटी होने की घटना की खबरें प्रकाशित हुई थीं। मंत्री गोयल ने बाली की सतर्कता के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बाली ने डेली अप-डाउनर्स को और रियायती दर पर पास बनाने, लंबी दूरी की ट्रेनों में सामान्य डिब्बों की संख्या बढ़ाने, महिलाओं के लिए अतिरिक्त कोच लगाने और महिला सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम करने की मांग रखी।