उज्जैनदेवासदेशमध्य प्रदेश

कांगेसीयों ने आयुक्त के कक्ष पर लात मारते हुए तोडी नेम प्लेट , दिया ज्ञापन….

सीसी टीवी में कैद

कांगेसीयों ने आयुक्त कक्ष के कक्ष पर लात मारते हुए तोडी नेम प्लेट
निगम पहुँच कर दिया ज्ञापन….
देवास। शहर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल को व्यवस्थित बनवाने हेतु नगर निगम पहुँचे जहाँ निगम आयुक्त की गैर मौजूदगी में काफी देर तक नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। वही निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान टीएल की बैठक हेतु जिलाधीश कार्यालय गये हुए थे। उनके आदेशानुसार निगम के अधिकारी वर्ग को ज्ञापन लेने की बात कही गई थी। किन्तु उक्त कांग्रेसियों को आयुक्त से ही मिलना था। जिसके बाद निगम के पीआरओ अशोक देशमुख ने उनसे चर्चा भी करनी चाही लेकिन कोई भी नेता बात करने को तैयार नही था जिस पर पीआरओ आयुक्त कक्ष के गेट पर खड़े हो गए लेकिन भीड़ ने आयुक्त कक्ष के दरवाजे पर लात मारते हुए कक्ष के बाहर लगी नेम प्लेट को भी किसी ने कक्ष के बाहर से नीचे गिरा दिया। वही आयुक्त के आने के बाद नारेबाजी करते हुए कक्ष के अंदर गए जिस पर निगम आुयक्त विशाल सिंह ने बताया कि आपने मेरे से समय नही लिया था साथ ही नेम प्लेट किसने तोडी है जिस पर कुछ कांग्रसी सफाई देते हुए कह गए कि साहब वो तो भीड़ में कोई इस घटना को अंजाम देकर गया है जिसके बाद पूर्व महापौर रेखा वर्मा,जयसिंह ठाकुर एवं कांग्रेसी नेता मनोज राजानी ,शौकत हुसैन सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने निगम आयुक्त से कुछ बातों पर चर्चा करी । आयुक्त ने बताया कि कुछ कांग्रेसी नेता ज्ञापन देने आये थे। ज्ञापन ले लिया गया है, कक्ष के बाहर लगी नेम प्लेट को जिस किसी शख्स ने गिराया है, उसके विरुद्ध वे सीसीटीवी फुटेज में देखकर कार्यवाही करेंगे।


इस तरह करी निगम आयुक्त कक्ष के बाहर नारेबाजी


इनका कहना