उज्जैनदेवासमध्य प्रदेश

बच्चों आप मैडम को कंप्यूटर चलाना सिखाओगे कि नहीं-विधायक

देवास।विश्वविकलांग दिवस के अवसर पर देवास ब्लाक में गुरूवार को कक्षा पहली से 8 वीं तक के दिव्यांग बच्चों का ब्लाक स्तरीय जनपद शिक्षा केन्द्र देवास द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शा.मा.वि.क्र.3 में किया गया। विधायक गायत्री राजे पवार,पार्षद राजेश यादव, देवास बीआरसी दिनेश चौधरी द्वारा किया गया। वही कक्षा पहली के लिये शा.मा.वि.क्र 3 में कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन किया गया। मध्यप्रदेश में शासन द्वारा देवास ब्लाक में 100 लेपटॉप दिए गए हैं जिन्हें दस स्कूलों में वितरित किया गया है। जिसके चलते विधायक ने बच्चों से पुछा की आप कम्प्यूटर चलाना सीख गए तो मेडम को चलाना सीखा सकते हो की नही जिस पर बच्चों ने कहा अब हम मेडम को भी कम्प्यूटर चलाना भी आसानी से सीखा देगें। कार्यक्रम में खेलकूद के अंतर्गत दौड, गोलाफेक, गायन, वादन, चित्रकला, सामूहिक नृत्य जय गणेशा आदि की प्रतियोगिताएं  प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की आयोजित की गई जिसमें 88 बच्चों ने भाग लिया जिनमें मूक बधिर, दृष्टिबाधित, अस्थिबाधित, मानसिक विकलांग बच्चों शामिल थे। इस अवसर पर कुछ बच्चों को उपकरण वितरित किए गए जिसमें एक ट्रायसिकल, 4 व्हील चेयर, 2 रोलिएटर वितरित किए गए एवं प्रतियोगिता में शामिल हुए अलग अलग स्तर की प्रतियोगियों के लिये 25 बच्चे जिला स्तर के लिये चयनित किए गए। जिन्हें 3 दिसम्बर को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है।

IMG_20171130_133149